राशि के अनुसार दुल्हन के लहँगे का रंग 2021

Image Source: Pixa Hive

जब कभी हम किसी से पूछते है कि कौन से लहंगा पहना चाहिए तब लोग यही कहते है चटक लाल रंग का लहंगा पहनो आप पर अच्छा लगेगा,  लेकिन वास्तव में दुल्हन को अपने जन्म राशि के अनुसार कुंडली मे दिए रंग का लहंगा शादी के दिन पहना चाहिए। अक्सर लहंगा गाढ़े या फिर चटक लाल रंग में होता है, यह एक तरह का चमकदार रंग होता है और अट्रेक्टिव होता है, किसी पर भी अच्छा दिखता है, और पहने वाले का भी मनपसंदीदा रंग होता है, यह अलमारी में रखने पर कपड़ो के बीच आसानी से हाईलाइट हो जाता है।  आइये हम जानते है कि दुल्हन को कौन से रंग की लंहगा शादी के दिन पहना चाहिए या फिर मांगलिक कार्यक्रम में।

मेष राशि :

मेष राशि जिस किसी का भी हो उसे लाल रंग का लहंगा बेहद आकर्षक बनाती है, क्योकि मेष राशि जिसका होता है उसमें साहस, कॉन्फिडेंट, बॉडी शेप, एनर्जी, उत्तेजन व डेरिंग साफ झलकता है जो दूसरों से अलग बनाती है, मेष राशि के सेलिब्रिटी का साइन कहा जाता है और इसे दबा जाना  पसंद नही है, और लाल रंग की लहंगा में बेहद खूबसूरत लगते है शादी में आये मेहमानों पर अच्छा इम्प्रेशन डालती है और साथ ही अपने हसबैंड को भी पसन्द आती है। आप अपने लहंगा के लिए क्रिमसन के मिश्रित रूप ले सकते है साथ ही आप मेहरूम रंग भी पसन्द कर सकते है, यकीन मानिए इसमें आप किसी राजकुमारी से कम नही लगेंगे, और कुंडली के अनुसार रंग का चुनाव करते है तो शुभ काम तो हो ही रहा है, आपका मेष राशि है आपको लाल रंग का चुनाव जरूर करना चाहिए।

Image Source: Pinterest

मिथुन राशि :

मिथुन राशि वाली लड़कियां बेहद खूबसूरत होती है अंदर व बाहर दोनों से, उनके चरित्र में सभी को प्यार करना होता है, और सभी के दिलो में अपने इस प्यार से जगह बना लेती है, इन लोगों का सकारात्मक सोच ही इन्हें महान बनाती है, इसलिए इन लोगों को अपनी शादी में पीले रंग या नरंगी रंग का लहंगा पहना चाहिए, इन लोगों को पीला रंग बहुत ही आकर्षक बनाती है। जीवन बहुत ही आकर्षक होता है, मिथुन राशि की लड़कियों का प्यार, सम्मोहक, हंसमुख चरित्र व अपनत्व ही इनको ग्रीष्मकाल की कल्पना बनाती है।

Image Source: Saree.com

तुला राशि :

तुला राशि के लड़कियों का जन्म राशि के अनुसार शादी का लहंगा का रंग उज्जवल (ब्राइट), जीवंत (वाइब्रेंट) और चमकदार होना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि तुला राशि ऊर्जा व शक्ति का प्रतीक है। तुला राशि मे जन्म लेने वाले अपने सभाव व चरित्र  से स्वाभाविक रूप से गर्म, हंसमुख व दिलेर होते है इसलिए यह लहंगा बेहद हटकर व बेहद खूबसूरत लगेगा, तुला राशि वाले पीला रंग के लहंगा में भी बेहद खूबसूरत व आकर्षक लगेंगे।।

Image Source: Girly Fab

कर्क राशि :

क्या आपने अपनी वंडरलैंड कोल्ड टेम्प्रेचर शादी के लिए एक लहंगा का चुनाव किया है? यदि आप कर्क राशि के है तो आपको सिल्वर लहंगा बेहद खूबसूरत बनाती है और यही आपका उपहार है कि आपका जन्म राशि कर्कराशि है। जिन्होंने बनाया है वह कर्क राशि को केंद्रित करके बनाया है और आप शादी के छोटे से छोटे काम व कार्यक्रम में इन्वॉल्व होते है, ऐसे में आपको सिल्वर रंग का लहंगा स्टेप बाई स्टेप पहना चाहिए, शादी के सभी फंक्शन को एन्जॉय करते है आप ऐसे में आपका लहंगा आपको बेहद खूबसूरत बनाती है, और यही आपकी  पंखुड़ियों अदा को सेलेब्रिटी सिंबल बनाती है और आप सिल्वर लहंगा में बहुत प्यारी लगती है।

Image Source: Saree.com

वृषभ राशि :

वृषभ राशि एक कार्डिनल साइन है, और वर्षभ राशि के लोग हमेशा आगे बढ़ने का सोचते है, अपने शादी में ये लचिलादार व हवादार जो दिखने में बेहद खूबसूरत हो उसे पसन्द करते है,  यह छोटा लंहगा व मनमोहक होता है नाकि आम लहंगे जैसे बड़े व भारी, एक बात का और ध्यान रखे, आपके लहंगा का रंग गहरा लाल होना चाहिए कि ज्वलंत लाल रंग, यही आपको शादी के दिन बेहद अलग व खूबसूरत बनाती है।

Image Source: Girly Fab

कन्या राशि :

यह भी वृषभ राशि के समान कार्डिनल संकेत वाली राशि है, यह अपने पसन्दीदा रंग के अनुसार अपने लहंगे का चुनाव करते है, क्योकि इन्हें सभी रंग आकर्षक बनाती है लेकिन ऑलिव ग्रीन बेहद खूबसूरत बनाती है, साथ ही लहंगे का रंग ब्राइट हो तो यह बेहद ही आकर्षक लगती है व चेहरा बहुत प्यारी लगती है, गुलाबी रंग के लहंगा में कन्या राशि वाली दुल्हन बहुत शानदार लगती है।

Image Source: Times of India

मकर राशि :

मकर राशि चार कार्डिनल संकेत राशियों मे से एक है, और मकर राशि की दुल्हन सभी लोगों से हटके अलग रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगती है, वह लहंगा में शांति, शालीनता व वाइब्रेंट आदि पसन्द करती है, साथ ही यदि मकर राशि के दोनों का हो गया अर्थात दोनों जोड़ा हो गए तो वह अपनी शादी के लिए गहरा लाल रंग का ऑउटफिट लेना पसन्द करते है और रिसेप्शन के लिए वह तटस्थता की ओर जाते है और आकर्षक कपड़ो का चुनाव करते है, एक हल्के बैंगनी रंग व गहरे नीले रंग भी शादी में पहने पर बेहद खूबसूरत व चमकदार लगेगा, इस तरह से कपड़ो का कॉम्बिनेशन बेहद पसंद किए जाते है।

Image Source: Pinterest

मीन राशि :

मीन राशि की पहचान स्वप्निल आंखों से की जाती है प्राकृतिक रंग हरा मीन राशि वालों को चिन्हित करता है, लाइट ग्रीन प्रेरणा व नवीनीकरण का प्रतीक है, और इसके कायाकल्प व चिकित्सा गुण ही मीन राशि की गुण है जो समान रूप से होता है, मीन राशि वाली दुल्हन को ग्रीन का लंहगा पहना चाहिए इसे आपके सेलेब्रिटी वाली गुण साफ झलकेगी और आपकी व्यवहार लोगो को पसंद आयेगा, आपके नेचर में उभर कर दिखाई देगा।

Image Source: Saree.com

धनु राशि :

धुन राशि वाली दुल्हन अपनी उपस्थिति से सभी का दिल जीत लेती है, अपने जीवंत स्वभाव सभी के दिलो में राज करती है, धनु राशि वाली दुल्हन को रॉयल पर्पल व पर्पल रंग का लहंगा पहना चाहिए, इसमें वह खूब जंचते है। धनु राशि की महिला जीवन के संघर्षों से बेखबर होती है, इनके ऊपर पर्पल, गुलाबी, नीला व ग्रीन आदि लहंगा भी बेहद आकर्षक लगता है और रॉयल लुक में नजर आते है। यहां तक बहुरंग लहंगा या पर्पल लहंगा भी बेहद खूबसूरत लगता है, और साथ मे काजल आँखों मे लगता है तब धनु राशि की दुल्हन किसी चमत्कारी महिला के समान खूबसूरत लगती है।

Image Source: Vastra Queen

कुंभ राशि :

कुंभ राशि की महिला आपको आश्चर्य करेगी जिसके लिए आप तैयार नही है, अपने सुपर स्टार अंदाज में ब्रम्हांड में युरेनस की नीली पहचान को इंगित करती है जिस तरह युरेनस स्वंतत्र है उसी तरह कुंभ राशि की महिला भी स्वतंत्र, अदम्य व अपरंपरागत है, इसलिए वह कभी भी बोल्ड रंग चुने से नही हिचकिचायेगी, यदि आप कुंभ राशि की महिला है तब अजुरे रंग के कोई भी रंग चुन सकते है, साथ ही ब्लैक भी आप पसन्द कर सकते है, इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image Source: Bridal Ethnic

वृश्चिक राशि :

वृश्चिक राशि की महिला हमेशा केंद्र में रहना पसंद करती है, ये अपनी रहस्यमय, स्ट्रांग पेर्सनलटी, व जानने की इच्छुक से पहचानी जाती है। वे अपने सच्चाई को स्वीकार करते हुए अपने लहंगा का कोई भी रंग चुन सकते है जैसे डार्क लहंगा, काला लहंगा,  लाल, मोनोक्रोम, ग्रे व वाइन आदि रंग का लहंगा दुल्हन चुन सकती है इन सभी लंहगे में बेहद खूबसूरत लगेगी। लहंगे के साथ आप क्या करना चाहती है यह सवाल आपके मन मे होगा, बहुत से प्रश्न असंतोष में डालेगा, लेकिन आप स्वयं ही अपनी पुनर्मूल्यांकन करेगें तभी आप सन्तुष्ट हो सकते है ऐसे में आप अपना लहंगा का रंग बताए रंग के अनुसार ही चुने, आप अपने मेकअप का ध्यान रखे जिसे आपका लहंगा आप पर बेहद खूबसूरत लगें।

Image Source: Amrutam Fab

सिंह राशि :

सभी को लगता है सिंह राशि की महिला प्यार नही करती है लेकिन वास्तव में सिंह राशि की महिला बेहद खूबसूरत होती है वह सबको प्यार करती है, शेर के अग्रदूत की तरह सभी से स्नेह करती है, अपने बोल्ड लूक के लिये जानी जाती है वही रोती भी बहुत है। आपके लिए बहुत से ऑप्शन है आप मैजेस्टिक ग्लैमरस लहंगा, गोल्डन लंहगा, लोगों का ध्यान आकर्षण करने वाला लहंगा पहन सकती है, आप सभी में खूबसूरत लगेंगी, मेकअप के बाद आप लहंगा में बहुत अच्छा दिखाई देंगे, गोल्डन रंग आपके मन को पसन्द आएगा आपके छवि को साफ रखने में सहायक होगा और लोगों के बीच अलग से नजर आएंगे।

Image Source: Weddingz.in

 

Read Our another New Blog 12 Indian Sarees For Gorgeous Look.

Disclaimer:  The images displayed in this article have been taken from the link provided below the image. The author of this article does not own / claim any rights over these images. The images are only being used for reference purposes.