घर पर शादी का मंडप सजाने के 10 बेहतरीन तरीके
Image Source: Canva
शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में सभी को यह चिंता लगी हुई रहती है कि शादी का मंडप कैसा होगा? तो आप इसकी चिंता छोड़ दीजिए व आज हम आपको घर मे शादी का मंडप सजाने के 10 तरीके बता रहे है आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े व आप अपने शादी में या घर मे किसी के शादी में आप इस तरह के मंडप सजा सकते है जो बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा, तो चलिए हम 10 विभन्न तरह के मंडप के सजाने के तरीके के बारे में जानते है-
-
गुलाबी रंग मंडप
इसमें गुलाबी व सफेद फूल चारों तरह खम्भे में लगा होता है, साथ ही मंडप के अंदर दूल्हा दुल्हन के बैठने के लिए चेयर लगे होते है यदि वह कम्फ़र्टेबल नही है जमीन में बैठने के लिए।
Image Source: Shaadi Dukan
-
फूलों से बना हुआ मंडप
इस तरह के मंडप में चारो तरह रंग बिरंगे फूल चारों खम्भे में व ऊपर की ओर लगी होती है व यह दिखने में बहुत ही आकर्षक लगता है फूलों के झालर बने रहते है जिससे मंडप शोभायमान लगता है।
Image Source: Shaadi Dukan
-
खुला हुआ मंडप
इस तरह के मंडप लोग पसन्द नही करते है लेकिन यह बहुत ही आकर्षक होता है यदि आप दूल्हा दुल्हन जहां बैठते है उसके पीछे को पूरी तरह से गुलाबी, लाल व सफेद रंग के फूलों से कवर करते है।
Image Source: Shaadi Dukan
-
मन्दिर के समान मंडप
इस तरह का मंडप बहुत ही पसन्द किया जाता है शादी रॉयल लुक देती है। मंडप में मन्दिर के समान गुम्बन्द होता है जो कि रंग बिरंगे फूलों से सजी होती है, यह दिखने में बहुत ही आकर्षक व मन को पसंद आता है।
Image Source: Shaadi Dukan
-
मस्टर्ड कलर्स मंडप
यदि शादी का थीम येल्लो रंग है तब आप मस्टर्ड रंग के दुप्पटे से मंडप को सजा सकते है व मंडप के ऊपरी हिस्से में रंग-बिरंगे फूल से सजा सकते है यह बहुत ही यूनिक दिखाई पड़ता है।
Image Source: Punjab Kesari
-
लैंप मंडप
यह नए तरह का मंडप है जो काफी यूनिक है, आप लैंप से मंडप को सजा सकते है, इससे मंडप बेहतरीन दिखाई देगा।
Image Source: Punjab Kesari
-
राजस्थानी मंडप
यदि आप शादी में राजस्थानी लुक देना चाहते है तो मंडप को आप रंग बिरंगे फूलों से सजाएं व आसपास में मेहमानों के बैठने के लिए चारपाई लगाए जिसमें छाता टेबल में या फिर किसी खम्भे के सहारे लगाकर सजाए।
Image Source: Magica
-
मटकी का बना हुआ मंडप
मटकी से बना हुआ मंडप बहुत पसंद किया जाता है, मंडप के चारों ओर कांसे की मटकी का खम्बा बना हुआ रहता है व ऊपर की ओर रंग- बिरंगे गुलाब के फूल से सजा हुआ होता है।
Image Source: Punjab Kesari
9. डोम मंडप
इसमें मंडप के चारों खम्बे गोल्डन या सिल्वर रंग में होता है व ऊपर पूरी तरह से डोम के शेप में लाल गुलाब फूलों से सजा हुआ रहता है, यह बहुत ही यूनिक दिखाई देता है।
Image Source: Shaadi Dukan
-
आसमान के नीचे मंडप
यह मंडप खुले आसमान के नीचे, समुन्दर के किनारे या फिर पहाड़ों में होता है, इसे आप अलग अलग तरह से सजा सकते है रंग बिरंगे फूलों से, गुलाबी व सफेद फूलों से व फूलों एवं पौधों से एक डिफरेंट लुक दे सकते है।
Image Source: Punjab Kesari
Read Our another New Blog How To Plan Destination Wedding In Rajasthan India.
Disclaimer: The images displayed in this article have been taken from the link provided below the image. The author of this article does not own / claim any rights over these images. The images are only being used for reference purposes.